Categories
कोर विजन

सहयोग के लिए क्यों दे ?

सहयोग के लिए क्यों दे ?

– क्रिस मेकब्राइड के द्वारा –

संसार बदल रहा है , और नेटवर्क्स की ताकत परिपक्वता में आ रही है | सोशल नेटवर्क्स ने हमे अनगिनत उदाहरणों दिखाया है की जब बहुत से एकसाथ शामिल होते है दर्शन को पूरा करने के लिए तो क्या होता है |

24:14 दाताओं को मार्ग उपलब्ध कराता है की वो मसीह की देह में नेटवर्क्स में दे सके, ताकि एकसाथ मिलकर महान आज्ञा को पूरा करे | हमे आवश्यकता है सिर्फ इतना बोलने की “आओ एक साथ कार्य करे |” सहयोग के हालही के सफल उदाहरन हमे कुछ आवश्यक सामग्री को दिखाते है |

सहयोग के लिए स्पष्ट दर्शन  

24:14 का दर्शन हर वैश्विक स्थानों के  हर लोगों के समूह के लिए है की भरोसेमंद समुदाय हो जो बहुगुणित चेलों को बनाने पर केन्द्रित हो कलीसिया रोपण आन्दोलन में | स्पष्टता का ये स्तर संसार भर के विश्वासियों को अनुमति देता है की इस सामर्थी दर्शन में सहयोग करे |

सहयोग के लिए स्पष्ट तंत्र 

हमारा 24:14 का समुदाय एक दुसरे को सहायता करता है जानकारियों को बाटने , श्रोत , प्रशिक्षण , शिक्षा , सीखना और प्रोत्साहन के द्वारा | क्षेत्रीय और उप क्षेत्रीय टीम्स को सहयोग के लिए आयोजित मदत करके स्थानीय स्तर पर कार्य के लिए सक्षम करना | हमारा किसी भी संस्था की कार्यसूची या कार्यप्रणाली को उन्नत करने का लक्ष नहीं है | हम हमारे समुदाय में हर संस्था,कलीसिया ,टीम , आन्दोलन की सफलता को बढ़ावा देते है |

सहयोग के लिए मदत के संरचना को बनाना

सहयोग के प्रयासों के मध्य में सबसे बेहतरीन अभ्यास महत्वपूर्ण पाठ को फलाता है : सहयोग के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है | अधिकतर कलीसियाएं , नेटवर्क्स , संस्थाएं और आंदोलनों में उनकी कार्यसूची में बड़े सौदे होते है | अग्रणी सहयोग तृतीय पक्ष से समर्पित कार्य को लेती है : इस कल्पना को हम “ सहयोगी सहायता ” कहते है |

जब हम किसी व्यक्ति को पहली बार मिलते है तो हम उनके सहयोग को नहीं देखते है , परन्तु हम ध्यान देते है अगर उनके पास कोई नहीं है ! एक सहायता मदत की संरचना को उपलब्ध कराती है जो सम्पूर्ण देह को एकसाथ कार्य करने में मदत करती है | एक सहयोगी सहायता कार्य करती है प्रयासों के आयोजन के द्वारा जो कलीसियाओं , नेटवर्क्स , संस्थाओं और आंदलनो को एकता में एक ही लक्ष को रखने में अनुमति देती है |

सहयोग के लक्ष को परिभाषित करना 

24:14 के अगुवाई की टीम ने हमारे सहयोग को काम सौंपा है निम्न उद्देशों के द्वारा :

 

  • प्रार्थना और उपवास के लिए समर्पण को विस्तारित करना चेलों के बहुगुणित आन्दोलन के लिए |
  • शोधकर्ताओं की टीम को ज्यादा विकसित करना और डाटा को साँझा करना जो विश्वसनीय रीती से क्षेत्रीय स्तर तक के अंतर को पहचानती है | 
  • एक वैश्विक रणनीति की टीम को उन्नत करना 32 क्षेत्रों से , जो संचालित की जायेगी दस्तावेजों , मूल्यांकन और कार्य योजना पर उत्सव मनाने के लिए |
  • संचार को निरंतर प्रकाशित करना , जिसमे ब्लॉग , किताबे , सामान्य अनुच्छेद और सोशल मिडिया पोस्ट को शामिल करना है |
  • अनुभवी आन्दोलन के अगुवे की सहायता से चरणबद्धरीती से सुमदाय को तैयार करने की सहायता | 
  • आन्दोलन चिकित्सको के मध्य में और अधिक पार परागन की सहायता प्रदान करना |  
  • कलीसियाओं , संस्थाओं और देनेवाले गठबन्धनों को सलाह देकर महान आज्ञा की रिक्त परियोजना पर श्रोतों का  इस्तेमाल  करना |

 

हमारा ये मानना है की महान आज्ञा के चारों और सहयोग देना ये किसी भी विश्वासी के लिए सबसे बेहतर निवेश है | जब आप राज्य के देने के निवेश पर विचार करते है , कृपया प्रार्थना पूर्वक सहयोग को मदत करने पर विचार करे जो उद्देशित है कलीसिया रोपण आन्दोलन के साथ में हर स्थान और लोगों को शामिल करने में |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *