24 :14 का दर्शन
– स्टेन पार्क्स –
मत्ती 24:14 में यीशु ने प्रतिज्ञा किया था “राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जायेगा कि सब जातियों ( सब लोगों ) पर गवाही हो तब अंत आयेगा |”
24:14 का दर्शन यह है कि हमारी पीढ़ी में सुसमाचार पृथ्वी पर के हर वर्ग से बाँटा जाए | जो यीशु ने शुरू किया और अन्य ईमानदार कार्यकरने वाले लोग जो हमारे पहले इसके लिए जीवन को दिए हम उस पीढ़ी में रहना चाहते है | जब तक कि हर समूह के लोग सुसमाचार का प्रतिउत्तर न दे और उसकी दुल्हन न बने तब तक हम जानते हैं कि यीशु लौटने का इंतजार कर रहे है |
हम इस मौके को प्रत्येक लोगों के समूह को देने का सबसे अच्छा तरीका पहचानते हैं ताकि कलीसिया आरम्भ हो और अपने समूह में बहुगुणित हो सके – सुसमाचार सुनने के लिए यह सभी के लिए सबसे अच्छी आशा है , क्योंकि इन बहुगुणित कलीसियाओं के चेले हर किसी के साथ सुसमाचार साझा करने के लिए प्रेरित होते हैं ।
ये बहुगुणित कलीसियाएं वे बन सकती हैं जिन्हें हम कलीसिया रोपण आन्दोलन (सीपीएम) कहते हैं | सीपीएम की परिभाषा चेले बनाकर चेलों को बहुगुणित करना और अगुवे अगुवों की उन्नति करना है , जिसके परिणाम स्वरूप स्वदेशी कलीसियायें कलीसियाओं का रोपण कर रही हैं जो लोगों के समूह या जनसंख्या खंड के माध्यम से तेजी से फैल रही हैं ।
24:14 का गठबंधन कोई संस्था नहीं है | हम व्यक्तियों, दलों, कलीसियाओं, संस्थाओं, नेटवर्क और आंदोलनों का एक समुदाय हैं, जिन्होंने हर न पहुँचे हुए स्थान और लोगों में कलीसियाओं को रोपण करने का प्रण लिया है | हमारा प्रारंभिक लक्ष्य प्रभावशाली रीती से सीपीएम के माध्यम से दिसम्बर 31, 2025 तक प्रत्येक न पहुँचे हुए लोगों और स्थान तक पहुँचना है |
इसका मतलब एक समूह का उस स्थान पर होना ( जो स्थानीय, विशेषज्ञ या दोनों ) जो उस तिथि तक उस आन्दोलन की रणनीति पर सुसज्जित हो जो न पहुचे हुए लोगों और स्थान तक के लिए है | हम इसका कोई दावा नहीं करते हैं कि कब महान आज्ञा का कार्य पूरा होगा। वह परमेश्वर की जिम्मेदारी है । वह आंदोलनों के फलों को निर्धारित करता है ।
हम 24:14 के दर्शन का पीछा चार मूल्यों पर आधारित होकर करते हैं :
- मत्ती 24:14 के अनुसार न पहुँचे हुए लोगों के बीच पहुँचना: परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार प्रत्येक न पहुँचे हुए लोगों के बीच तथा स्थान में लेकर जाना |
- इसे कलीसिया रोपण आन्दोलन के द्धारा पूरा करना, तथा इसमें बहुगुणित करनेवाले चेलों, कलीसियाओं, अगुवों तथा आंदोलनों को शामिल करना है |
- युद्ध के समय की अनिवार्यता की भूमिका के समान कार्य करना जिससे 2025 के अन्त तक प्रत्येक न पहुँचे हुए लोगों तथा स्थान में आन्दोलन के रणनीति के साथ पहुँचा जाये |
- इन कामों को दूसरों के सहयोग से करना ।
हमारा दर्शन ये है की हमारे जीवनकाल में राज्य का यह सुसमाचार सभी लोगों के समूहों के लिए एक गवाही के रूप में सम्पूर्ण संसार में प्रचार होता हुआ देखे । हम आपको आमंत्रित करते है की हमारे साथ प्रार्थना और सेवा में जुड़े ताकि राज्य के आन्दोलन को हर न पहुचे हुए लोगों और स्थान में शुरू कर सके ।
स्टेन पार्क पीएचडी 24:14 गठबंधन (सुविधा टीम), परे (वीपी वैश्विक रणनीतियों), और Ethne (नेतृत्व टीम) में कार्य करता है । वह विश्व स्तर पर सीपीएम की एक किस्म के लिए एक ट्रेनर और कोच है और रहते है और १९९४ के बाद से पहुंच के बीच सेवा की ।
यह सामग्री पहली बार 24:14 पुस्तक के पृष्ठ 2-3 पर छपी – सभी लोगों के लिए एक गवाही, 24:14 से या अमेज़न से उपलब्धहै।